विद्युत बिल की बकाया राशि नहीं भरने पर कुर्की की कार्रवाही की

अकोदिया मंडी। म.प्र.पष्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी अकोदिया में बकाया राषी जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कंपनी की टीम ने मंगलवार को कार्रवाही की,जिसमें बकायादारों के यहां से मोटरसाइकिल,कमप्यूटर,टीवी एवं मोटरपम्प आदी जप्त की है। विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री रजनीष कुमार षुक्ला ने बताय कि बकाया राषी होने पर नोटिस जारी किए जाने के बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राषि जमा नहीं की जा रही थी। टीम ने षुजालपुर ग्रामिण वितरण केंद्र के अंर्तगत चार मोटरसाइकिल,मोटरपम्प,कमप्यूटर व टीवी जप्त किया है। दुग्धा,कड़वाला,टपका बंसतपु,लसुड़लिया हेजम 6 बड़े बकायादार उपभोक्ताओं पर लगभग तीन लाख रूपए की राषी बकाया थी। बकाया राषी होने पर कार्रवाई की गई। जिसमें मोटरसाईकल,मोटर पम्प,टीवी व अन्य जप्त सामान बिजली कंपनी के वहान में भरकर वितरण केंद्र भेजा गया हैं। उन्होंने बताया कि लोग बकाया राषि का भुगतान कर कार्रवाई से बच सकते है। बकायादारों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जार रहेगी।

Author: Dainik Awantika