April 30, 2024

बड़नगर। भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण आज देश अमीर, उघोगपतियों के हाथों बिक रहा है । अड़ानी के पास एलआईसी जीवन बीमा कम्पनी का अरबों रूपया था। जो पैसा गरीब, मजदुरों, किसानों, छोटे व्यापारीयों का था परन्तु अड़ानी के शेयर गिरने के बाद से ही गरीबों का पेसा डुबता नजर आ रहा है। इसका सीधा सीधा जिम्मेदार अड़ानी व देश के प्रधानमंत्री है।
यह बात विधायक मुरली मोरवाल ने शुक्रवार को कोर्ट तिराहा स्थित एलआईसी आॅफिस के सामने कांग्रेस द्वारा दिए जा रहे धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही। कांग्रेसियों ने रेली निकाली, नारे लगाए और महंगाई, ओलावृष्टि एवं किसानों की समस्याओं को लेकर बड़नगर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कृषि उपज मण्डी में समर्थन मुल्य से निचे गेहूं की खरीदी की जा रही है जिससे किसानो को आर्थिक नुकसान हो रहा है। सहारा इण्डिया कम्पनी में बड़नगर क्षेत्र के कई गरीब एवं मध्यम परिवार के करोड़ो रुपए का निवेश किया गया है जिसका भुगतान सहारा इण्डिया एवं उसके ऐजेंटो द्वारा नहीं किया जा रहा है उक्त कम्पनी स भुगतान तुरन्त करवाया जाये। बड़नगर शहर में रोसड़क में घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है उसकी जाँच करवाई जाए एवं दोषी इंजिनियर एवं ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाये। शहर में स्ट्रीट लाईट, लाउड स्पीकर एवं सी.सी.टी.वी.कैमरे जो बंद पड़े है उन्हें चालू किया जावे। शहर की यातायात व्यवस्था सुगम की जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीब पात्र परिवारों को तुरन्त दिया जावे। वर्तमान मे गैस, पेट्रोल एवं बिजल के मूल्यों में बेहताशा वृद्धि की
गई है, राज्य शासन द्वारा गैस, पेट्रोल, डिजल पर जो एक्साइज ड्युटी लगाई है उसे तुरन्त हटाया जाए, खाद्यान वस्तुए तैल, दाल महंगी होने से आम लोग का जीना दूभर हो गया है, बेमौसमी वर्षा, आंधी एवं ओला वृष्टि होने से क्षेत्र के कई गाव मे गैहु, चना, मसूर, मैथी आदि फसले किसानो की खराब हो गई है। जिसका तत्काल सर्वे कराकर तुरंत राहत राशी तथा बीमा दिलवाया जावे। बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानो एवं आम जनता के जबरन विद्युत कनेक्शन काटकर पुरे गांव की लाईटे बंद की जा रही है । आम उपभोक्ता पर अधिक बिल की राशी दी जा रही है तथा मनमाने ढंग से विघुत मीटर बदले जा रहे है कर्मचारी द्वारा बिजली बिल की अवैध वसूली करके आम उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। बिजली विभाग द्वारा जो अवैध वसूली की जा रही है उसे तुरन्त रोका जाए तथा बिल कम किया जाये। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेश पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी इंगोरिया अध्यक्ष हेमन्त उपाध्याय, ब्लाक कांग्रेस कमेटी भाटपचलाना अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्रसिंह राठोर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ईश्वरसिंह चैहान, राजेन्द्रसिंह सोलंकी, शहर अध्यक्ष प्रविण बिलाला, सेवादल अध्यक्ष अनिल शर्मा, मनोहरलाल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि प. रमेष शर्मा, जनपद सदस्य प्रहलादसिंह देवड़ा, नरेन्द्रसिह धतुरिया, राधेष्याम परमार, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष निलेष शर्मा, नेता प्रतिपक्ष जनाब मोलाना अजरउद्दीन साहब, पार्षद पति फकिर मोहम्म्द, कुशल गेहलोत, समाजसेवी सुनिल गोलेचा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसिबउपस्थित थे।