April 20, 2024

रुनीजा। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु रुनीजा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा, सहायिका, , सचिव, सहायक सचिव की टीम के साथ कुछ युवा भी सर्वे कार्य में लगे हैं। सर्वे कार्य नो मार्च से प्रारंभ हो गया है और प्रतिदिन महिलाओं की भीड़ इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने दस्तावेज लेकर पंचायत भवन में पहुंच रही हैं जहां सर्वे में लगी टीम पंचायत समन्वयक प्रकाश चन्द्र राठौर के मार्गदर्शन आॅनलाइन सर्वे कर रही है। शासन द्वारा मानदेय काटने बाद भी उत्साह से लाडली बहना का सर्वे कर रही आँगन वाडी की बहना। गत दिवस अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तर हुई हड़ताल में आंगनवाडी कार्यकर्ता , व सहायिकाएं हड़ताल पर थी ।सरकार द्वरा इनकी माँगो को तो नही माना गया। बल्कि हड़ताल की अवधि के समय का कार्यकर्ता 2000 रु तथा सहायिका का 1000 रु मानदेय काट किया गया। उसके बाद भी यह आँगन वाडी की बहना उत्साह से लाडली बहना का सर्वे आदि कर रही है।