रतलाम । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष पोषण माह का आयोजन किया जाता है ताकि क्षेत्र वासियों और आम जन को पोषण के प्रति जागरूक कर तथा स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध खाद्य सामग्री से बने पोष्टिक व्यंजन उनकी गुणवत्ता के बारे में बता कर पोषण के प्रति जागरूक किया जा सके। इसी तारतम्य में महिला एवम बाल विकास रतलाम जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में सहायक संचालक अंकिता पंड्या के मार्गदर्शन में पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी के नेतृत्व में जनपद पंचायत सभागृह में जनपद अध्यक्ष कैलाश मुनिया, जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र देवदा की गरिमामय उपस्थिति में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।