आंजना पटेल समाज की बैठक सम्पन्न

महिदपुर। आंजना पटेल समाज की बैठक आंजना समाज धर्मशाला महिदपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें पुरे विधानसभा क्षैत्र के 10 मंडलों की उपस्थिति रही जिसमें मंडल प्रमुखों द्वारा तहसील के प्रत्येक गांव के ग्राम प्रमुख एवं सहप्रमुख की घोषणा की गई एवं तहसील कार्यकरणी का विस्तार किया गया। सभी ग्राम प्रमुख एवं तहसील कार्यकरणी का आंजना विकास समिति अध्यक्ष दौलतराम आंजना एवं आंजना समाज अध्यक्ष ओम पटेल महु द्वारा स्वागत कर शुभकानाएं दी गई । समाज की बैठक में शिक्षा स्वास्थ एवं समाज के संगठन को लेकर गहन चिंतन किया गया। एवं आगामी समय में प्रत्येक क्षैत्र में जाकर बैठक करना तय की गई । जानकारी मिडिया प्रभारी मनोहरसिंह आंजना गोगाखेडा द्वारा दी गई।

Author: Dainik Awantika