नगर निगम की कार्रवाई दो मंजिला अवैध बिल्डिंग जमींदोज

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर  नगर निगम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाई गई 2 मंजिला बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया। इस दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
वॉइस ओवर
नगर निगम द्वारा शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते आज नगर निगम की टीम ने लक्ष्मी नगर स्थित एक दो मंजिला अवैध बिल्डिंग को जमींदोज करने की कार्रवाई की। निगम के अधिकारी सुबह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। निगम के कार्यपालन यंत्री जे पी मालवीय ने बताया कि भवन स्वामी मयंक जैन को रहवासी मकान बनाने की परमिशन दी गई थी लेकिन उन्होंने गलत तरीके से कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कर लिया जिसे तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

Author: Dainik Awantika