दर्शन ठाकुर की तलाश में दबिश

उज्जैन। शासकीय विधि कॉलेज के अस्टिेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा के साथ हुई मारपीट के मामले में फरार दर्शन ठाकुर की तलाश में नागझिरी थाना पुलिस ने शुक्रवार को उसके ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन फरार होना सामने आया। दर्शन ठाकुर को प्रोफेसर ने नकल करने से रोका था, जिसके चलते उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कॉलेज के बाहर ही प्रोफेसर पर हमला कर दिया था। उसके दोनों साथी गिरफ्त में आ चुके हैं।

Author: Dainik Awantika