March 29, 2024

उज्जैन। वन प्लस मोबाइल की डीलरशिप का झांसा देकर व्यापारी के साथ 13.30 लाख की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
बड़नगर टीआई मनीष मिश्र ने बताया कि गेंदा बावड़ी में रहने वाला सुशील कुमार पिता शंकरलाल 48 वर्ष क्षेत्र में तेल-साबुन की एजेंसी संचालित करता है। 21 दिसंबर 2022 को उसके पास कॉल आया और बताया गया कि वन प्लस मोबाइल के हेड आॅफिस बैंगलूर से बोल रहे हैं। बड़नगर में आपको मोबाइल की डीलरशिप दी जा सकती है। कॉल करने वाले ने डीलरशिप को लेकर ईमेल और वाट्सएप भी किया। तहसील में वन प्लस मोबाइल की एजेंसी मिलने पर सुशील कुमार ने रजामंदी भर दी। उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ दिनों के अंतराल में 13 लाख 30 हजार 200 रुपये जमा करा लिये गये। उसके बाद संपर्क करना बंद कर दिया। मोबाइल की डीलरशिप नहीं मिलने पर अपने आपको ठगा महसूस कर मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की गई। मामले में जांच के बाद धोखाधड़ी की धारा 420, अमानत में खयानत की धारा 406 और 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार जिस खाते में पैसे गये है वह 2 खाते कोलकता के होना सामने आया है, जिससे पैसा एटीएम के माध्यम से जामतारा में निकाला गया है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि आॅनलाइन फ्रॉड करने वाले काफी शातिर बदमाश है। अब तक सामने आए साक्ष्यों के आधार पर एक टीम बैंगलूर और कोलकता भेजी जा सकती है।