टाटा इंडिका ने रौंदा, एक की मौत, दो घायल

ब्यावरा। राजगढ़ जिले में ब्यावरा और सुठालिया के बीच स्थित ग्राम धनियाखेड़ी में सड़क के किनारे घर के पास अलाव जला कर ताप रही एक बच्ची और दो महिलाओं को सुठालिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक टाटा इंडिका कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रौंद दिया।
दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि वृद्धा धापूबाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय बालिका पलक एवं इकलेश बाई गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया।
घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सुठालिया रोड स्थित ग्राम धानियाखेड़ी में रोड जाम करते हुए हंगामा किया, तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओपी नेहा गौर, थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी। मृतक धापूबाई का शव पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल लाया गया। दुर्घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Author: Dainik Awantika