अडाणी की जांच जेपीसी से कराने पर अड़ा विपक्ष

इसी जेपीसी के चलते 3 बार केंद्र की सरकार पलटी, इसे बनाने से क्यों कतरा रही सरकार

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडाणी को 17वें नंबर पर पहुंचाने वाली हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर संसद में शुक्रवार को भी जबरदस्त हंगामा हुआ। कांग्रेस, आप, तृणमूल समेत 13 विपक्षी दल इसे घोटाला बताकर जेपीसी से जांच की मांग पर अड़े हैं, लेकिन सरकार इसे अनसुना किए बैठी है। जेपीसी यानी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी। यूं तो संसद में बनने वाले कई कानूनों की ऊंच-नीच जांचने के लिए जेपीसी बन चुकी है, लेकिन आजाद भारत में सिर्फ 6 बार किसी घोटाले की जांच के लिए जेपीसी बनाई गई। जेपीसी की रिपोर्ट ने ऐसे-ऐसे खुलासे किए कि राजीव गांधी जैसी ताकतवर सरकार भी चुनाव हार गई। देश में उदारवाद का फाटक खोलने वाले नरसिम्हा राव दरकिनार हो गए। मनमोहन सरकार 2जी घोटाले में ऐसी फंसी कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में नहीं लौटी।