April 30, 2024

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन का पर्दा गिरने के साथ ही इंदौर में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का बिगुल बज गया है। प्रदेश की सातवीं ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट बुधवार सुबह से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो गई। निवेश के इस मेले की शुरुआत से पहले ही प्रदेश की झोली में करीब तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। समिट में 90 बड़े निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें अडानी, टाटा, बिरला, गोदरेज जैसे व्यापारिक घरानों के नाम शामिल हैं।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए 3000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन इंवेस्ट मप्र के पोर्टल पर आनलाइन हुए हैं। 90 बड़े उद्योग घरानों के साथ 300 से ज्यादा इंडस्ट्री के डेलिगेट्स भी समिट में भाग ले रहे हैं। गुरुवार तक जारी रहने वाली समिट के दौरान पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के ऐलान की उम्मीद की जा रही है। समिट के पहले ही दिन रिलायंस जियो मप्र में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान कर सकता है। अडानी और आईटीसी समूह भी फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में मप्र की ओर निवेश का हाथ बढ़ाने का ऐलान करेगा।