दोस्त ने पकड़वाया तो करने लगा था अकेले वारदात

उज्जैन। गिरफ्त में आए स्नेचर की निशानदेही पर 11 चेन बरामद होने के बाद शुक्रवार को एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मामले का खुलासा किया। दोस्त के साथ इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद बदमाश ने अकेले वारदात करना शुरू कर दिया था। खुलासे के बाद बड?गर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है।
लम्बे समय से उज्जैन-बड़नगर में हो रही चेन की वारदात में शामिल बदमाश को गिरफ्तार करने के लिये एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आईपीएस विनोद मीणा, ग्रामीण एएसपी आकाश भूरिया, बड़नगर टीआई मनीष मिश्र के साथ नीलगंगा, माधवनगर और नानाखेड़ा के साथ सायबर टीम गठित की। हर वारदात के बाद स्नेचिंग स्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये। मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई। जिसमें बड़नगर पुलिस को सफलता मिल गई। इंदौर के हातोद स्थित पालिया में किराये से रहने वाले बदमाश सिकंदर पिता रमजान को हिरासत में लिया गया। 2 दिनों की पूछताछ में बदमाश ने बड़नगर की 6, नीलगंगा की 3, नानाखेड़ा में 1 और माधवनगर में एक वारदात करना कबूल किया। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर 13 लाख कीमत की 11 चेन बरामद कर ली। उज्जैन-बड़नगर में पांच सालों से चेन झपट रहे बदमाश को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिये 2 दिनों रिमांड पर लिया गया है।