हिजाब विरोधी प्रदर्शन करने वाले समूह पर ईरान ने किया मिसाइल हमला, 13 की मौत, 58 लोग घायल

ब्रह्मास्त्र तेहरान

ईरान की सेना ने हिजाब को लेकर प्रदर्शनों को समर्थन देने वाले कुर्द लड़ाकों के ऊपर मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू कर दिए हैं। ईरान की स्टेट मीडिया की एक खबर के अनुसार इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ग्राउंड फोर्स ने कुर्दिस्तान में एक के बाद एक 73 बैलिस्टिक मिसाइल और दर्जनों आत्मघाती ड्रोन हमले किये हैं। आईआरजीसी का आरोप है कि कुर्दिस्तान की कोमला पार्टी देश में चल रहे हिजाब विरोधी हिंसक प्रदर्शनों को अपना समर्थन दे रही है। यह हमले कुर्द इलाकों के अलग अलग 42 पॉइंट्स पर किये गए थे। इस हमले में एक महिला सहित 13 लोगों की मौत हो गई है और करीब 58 लोग घायल हो गए हैं।

ये अटैक ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने किया है। आईआरजीसी ने बताया कि कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार (केआरजी) के अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाई न करने के अनुरोध पर उन्हें यह हमले करने पड़े। हालांकि इन हमलों में कितने लोगों की जान गई है, इसकी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।