बाउंड्रीवॉल कूदकर चोरों ने बोला डॉक्टर के मकान पर धावा

उज्जैन। जिला अस्पताल परिसर में रहने वाले डॉक्टर के मकान में चोरों ने गुरुवार-शुक्रवार रात पीछे की बाउंड्रीवाल कूदकर धावा बोल दिया। चोरों की आहट सुनकर भाई जाग गया, चोरों ने हमले का प्रयास किया और भाग निकले। डॉक्टर के घर से नगदी, चेन और मोबाइल चोरी होना सामने आया है।
माधवनगर अस्पताल के प्रभारी डॉ. विक्रम रघुवंशी का शासकीय आवास जिला अस्पताल परिसर में बना हुआ है। रात 3 बजे के लगभग परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। उसी दौरान घर में आहट सुनाई देने पर भाई केसरसिंह नींद से जाग गये। उन्होंने घर में 2 बदमाशों को देखा जो अलमारी का लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा खोला और आवाज लगाकर बाहर आये तो चोरों ने उन पर हमले का प्रयास किया, वह कमरे में लौटे और दरवाजा बंद कर शोर मचाया। समीप कमरे में सो रहे डॉ. रघुवंशी भी नींद से जाग गये। चोरों ने पत्थरबाजी की और भाग निकले। परिवार कमरों से बाहर आया तो डॉक्टर और उनके भाई पेंट गायब थी। टेबल पर रखा मोबाइल और रात को सोने से पहले उतारी गई चेन भी चोर लेकर भाग निकले थे। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, पुलिस ने चोरों को क्षेत्र में तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। सुबह पुलिस ने डॉ. रघुवंशी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।