April 26, 2024
20 से लेकर 20 हजार तक की मिट्टी और पीओपी मिक्स गणेश मूर्तियां आकर्षण का केंद्र
दैनिक अवन्तिका उज्जैन
शहर में गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। विभिन्न मंडलों ने पांडाल सजाना शुरू कर दिए हैं। इसके साथ घरों में भी मूर्तियां विराजमान कराने के लिए हर खासो आम तैयारी कर रहा है। व्यापारियों ने भी कई तरह की  आकर्षक प्रतिमाएं मंगाई हैं। जो 20 से लेकर 20 हजार रुपए तक के भाव में दुकानों पर सज चुकी हैं। इन मूर्तियों की विशेषता है कि यह मिट्टी के साथ पीओपी मिक्स श्रृंगार सहित बनाई गई है। यह आसानी से पानी में विसर्जन के दौरान घुलनशील कही गई है।
  बुधवार को गणेश उत्सव शुरू होने जा रहा है। इसके लिए शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी है। विभिन्न मंडलों द्वारा पंडाल सजाए जा रहे हैं। और इसके साथ  घर घर में भी मूर्तियां विराजमान कराने के लिए हर खास आम उत्साह से तैयारी कर रहा है। गणेश उत्सव के लिए व्यापारियों ने भी इस बार मिट्टी एवं पीओपी मिक्स प्रतिमा आकर्षक श्रृंगार के साथ दुकानों में सजाई हैं। बड़ा तेलीवाड़ा स्थित गणेश प्रतिमा के दुकानदार शुभम बडिया में जानकारी दी की आकर्षक मिट्टी और पीओपी मिक्स की प्रतिमाएं छोटी से बड़ी उपलब्ध है। आकर्षक श्रृंगार प्रतिमाओं का किया गया है। छोटी से बड़ी प्रतिमाए 20 से 20 हजार तक की उपलब्ध है। इसके अलावा बड़ी प्रतिमाएं भी अलग-अलग भाव में उपलब्ध हैं। आमजन ग्राहक प्रतिमाएं बुकिंग करा रहे हैं। प्रशासन ने घर घर में मिट्टी की प्रतिमाएं विराजमान कराने के आदेश पूर्व से जारी किए हुए हैं। लिहाजा दुकानदारों में इस बार मिट्टी की प्रतिमाओं को ही महत्व दिया है। इसके साथ पीओपी मिक्स प्रतिमाएं मंगाई गई है। जो पानी में घुलनशील हो जाती है। इन मूर्तियों को  नदी जलाशय में विसर्जन करने से जल प्रदूषित भी नहीं होता है। गणेश प्रतिमा की दुकाने गोपाल मंदिर फ्रीगंज नगर निगम सहित अन्य कई स्थानों पर लगाने कि तैयारियां हो रही है।