उफनती पुलिया से कागज की तरह बह गई बोलेरो

उज्जैन। पुलिया पर तेज बहाव के बीच बड़ा हादसा टल गया, पानी के साथ बोलेरो कागज की तरह बह निकली। उसमें सवार तीन लोग खतरा भाप कर उतर गये थे, जिसके चलते जान बच गई। सोमवार को बारिश के चलते क्षिप्रा का जलस्तर बढ़ गया था, पानी तेजी के साथ महिदपुर की ओर बढ़ रहा था। रास्ते में नदी-नालों में उफान बना हुआ था। इस बीच नारायणा-बालोदा के बीच खाल में उफान आ गया और पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा। तभी महिदपुर की ओर से आ रही बोलेरो ने तेजगति से बहते पानी के बीच बोलेरो उतार दी। वह पुलिया पार करने का प्रयास कर रहे थे, पानी अधिक होने से बोलेरो बंद हो गई, उसमें तीन लोग सवार थे, जो पानी बढ़ता देख घबरा गये और बोलेरो छोड़ उतरकर किनारे पहुंच गये। बीच पुलिया पर खड़ी बोलेरो कुछ देर में ही उनकी आंखों के सामने कागज की तरह बहती हुई चली गई। महिदपुर थाना पुलिस ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बोलेरो ग्राम पिपलियाधूमा में रहने वाले विक्रम राठौर की थी, जिसका कहना था कि वह अपने 2 दोस्तों के साथ उज्जैन जा रहा था, गाड़ी बंद होने पर छोड़कर बाहर निकल आये थे। बताया जा रहा है कि खाला काफी बढ़ी है और चौड़ी है, बोलेरो पुलिया से करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर डूब गई थी। जिसे पानी उतरने के बाद निकाला जाएगा।