April 19, 2024

उज्जैन। लखेरवाड़ी में ज्वेलर्स का पुत्र व्यापारी से करोड़ों का सोना लेकर भाग निकला। पुत्र के लापता होने पर पिता ने खाराकुआं थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। व्यापारी भी महाकाल थाने पहुंच गया। तीन-चार दिन चले घटनाक्रम के बाद सोमवार को मामले में समझौता हो गया।
सोलंकी मार्केट लखेरवाड़ी में कोठारी ज्वेलर्स नाम से कुशल कोठारी आभूषण का कारोबार करते हैं। 2 दिन पहले उन्होंने अपने पुत्र रवि उर्फ जानू निवासी सेठीनगर के लापता होने की गुमशुदगी खाराकुआं थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। रवि के लापता होने की खबर जैसे ही सर्राफा व्यापारियों को लगी तो वह महाकाल थाने पहुंच गये। उन्होंने बताया कि रवि उनका करोड़ों का सोना लेकर भागा है। पटनी बाजार में पाटनी ज्वेलर्स संचालक का ही 2 किलो के लगभग सोना था। व्यापारी रवि को पकडऩे की गुहार लगा रहे थे। इस बीच सोमवार को व्यापारियों और रवि के पिता का थाने पर मामले को लेकर आपसी समझौता हो गया। बताया जा रहा था कि देर शाम रवि भी लौट आया था।