सल्फास की गोली देकर कहा था दूध से ले लेना, मामला नाबालिग की आत्महत्या का

उज्जैन। 22 दिन पहले जहर खाकर आत्महत्या करने वाले नाबालिग के मामले में पुलिस ने जांच के बाद जहर देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश ने दो गोली कागज की पुड़िया में बांधकर दूध से लेने के लिए कहा था।
2 जून को तिरुपति एवेन्यू में रहने वाले महावीर पिता पारस जैन 17 वर्ष में प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि नाबालिग किशोरी से शादी करना चाहता था लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया था। जिसके चलते उसने दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले बदमाश अनूप साहू से संपर्क किया और जहर मांगा। बदमाश ने नाबालिग से 2200 रुपए लाने के लिए कहा। नाबालिग काफी प्रेम प्रसंग में काफी निराश हो चुका था जिसके चलते उसने पैसे लाकर देने की बात कही। बदमाश अनूप ने अपने परिचित कुलदीप से सल्फास मंगवाई और कागज की पुड़िया में दो गोली बांधकर उसे नाबालिग को लेकर आने के लिए कहा। कुलदीप ने नाबालिग से संपर्क कर कृषि उपज मंडी गेट पर बुलाया और पैसे लेने के बाद सल्फास की पुड़िया देकर कहा कि अनूप ने बोला है गोली दूध से लेने के बाद मक्खन की टिकिया खा लेना जिससे आराम मिलेगा। जांच में मामला स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने कुलदीप को हिरासत में लेकर बयान दर्ज किए और मामले में बदमाश अनूप शाह के खिलाफ धारा 305 का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। बदमाश मादक पदार्थ बेचने का काम भी करता था। नाबालिग को जहर देने के मामले उसे जिस धारा में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है उसमें उम्र कैद की सजा का प्रावधान है।