April 19, 2024

उज्जैन। शहर से 60 किलोमीटर दूर जंगल में मिली महिला और युवती की गला कटी लाश की पहचान और हत्या करने वालों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने 10 हजार का नाम घोषित किया है। संभागभर में सूचना भेजी गई लेकिन 18 दिन बाद भी मृतिकाओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 7 जून की सुबह माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम बेरछी में सुबह 7 बजे ग्रामीण मवेशियों को लेकर जंगल की ओर निकले थे। उन्होने झाडिय़ों के पास एक युवती की खून से सनी लाश देखी। कुछ दूरी पर एक महिला का शव पड़ा हुआ था। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एसएसपी आकाश भूरिया, एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ और थाना प्रभारी अशोक शर्मा मौके पर पहुंच गए थे। दोनों का बेरहमी से गला काटकर हत्या की गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि महिला 30 से 32 साल की है। जिसके हाथ पर एस सोलंकी लिखा हुआ है। युवती 17-18 वर्ष की है। उसके हाथ पर जेआर लिखा हुआ है। दोनों की पहचान और हत्या करने वालों का सुराग तलाशने के प्रयास शुरू किए गए। शिनाख्त के लिए संभागभर के पुलिस थानों को सूचना भेजी गई, लेकिन पहचान नहीं होने पर पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर लाश को दफना दिया।