मंदसौर। सिटी कोतवाली पुलिस ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी वर्ष 2024 से फरार था और मजदूरी की आड़ में सूरत में छिपा हुआ था। उस पर कोरियर, नकली दवाइयों और मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर ठगी करने का आरोप है।थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान लक्ष्मण उर्फ शिव (उम्र 22 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश राठी, निवासी सोडोकोर, थाना लाठी, जिला जैसलमेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। उसे सूरत से गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी 23 मार्च 2024 को दर्ज एक मामले से संबंधित है।पहले डराता, फिर धोखाधड़ी करता था- फरियादिया नेहल जैन, निवासी महावीर कॉलोनी मंदसौर, ने अपनी शिकायत में बताया था कि 15 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें फोन किया। उसने ईरान भेजे गए एक कोरियर में नकली दवाइयों, संदिग्ध पदार्थों और मनी लॉन्ड्रिंग का हवाला देकर डराया। बाद में यह पूरी कहानी धोखाधड़ी निकली।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जैसलमेर में बैंक खातों और संदिग्धों की गहन पड़ताल की। तकनीकी जांच के दौरान आरोपी की मोबाइल लोकेशन सूरत में मिली। इसके बाद, एक विशेष टीम को सूरत भेजा गया, जिसने आरोपी को आरटीएम टेक्सटाइल मिल से गिरफ्तार किया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार कर ली है। उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर मंदसौर लाया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
फर्जी अफसर बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:कोरियर -मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाता था