लोगों ने बस में आग लगाई:पूर्व पार्षद की दुकान में भी लगी आग; तनाव के बीच नमाज अदा

उज्जैन तराना में दो पक्षों के विवाद के बाद शुक्रवार को भी तनाव का माहौल बना हुआ है। बाजार बंद है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। इस बीच कुछ अज्ञात लोगों ने बस में आग लगा दी। इससे पहले, पूर्व पार्षद आजाद खान की स्क्रैप दुकान में आग लग गई। हालांकि पार्षद का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।इन सबके बावजूद मस्जिद से जुम्मे की नमाज अदा हुई। फिलहाल हालात पुलिस के कंट्रोल में हैं। इससे पहले, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुबह फिर से तराना थाने का घेराव किया। उन्होंने आरोपियों का जुलूस निकालकर उनके घर तोड़ने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी।प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। कार्यकर्ता थाने के सामने धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment