विद्यार्थियों को वन और वन्य प्राणियों के बारे दी गई जानकारी

महिदपुर। मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के तत्वाधान में वन मंडल उज्जैन के वन परिक्षेत्र तराना की सब रेंज महिदपुर में दिनांक 16.1.26 को अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2025 -26 के आयोजन के अंतर्गत विद्यार्थियों को वैध शाला डोंगला और वन भ्रमण कराया गया भ्रमण के दौरान पेड़ों की आधारभूत जानकारी एवं उनकी हमारे जीवन में उपयोगिता वन्य प्राणियों व उनका इकोसिस्टम में महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही पॉलिथीन बैग के उपयोग को कम करने एवं उससे होने वाली हानी के बारे में समझाइए दी गई इस वर्ष आयोजन की थीम “हम है धरती के दूत है” अनुभूति कैंप में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल महिदपुर एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नारायणा, शासकीय हाई स्कूल बंजारी विद्यार्थी एवं शिक्षकों को जंगल में कैंप करवा कर वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया कैंप का आयोजन पूरी तरह इको फ्रेंडली रूप में किया गया पॉलिथीन या पॉलिथीन से बने किसी भी उत्पाद का उपयोग नहीं किया गया सभी विद्यार्थियों को कपड़े की टोपी अनुभूति की बुकलेट पेन सामग्री का वितरण कर प्रकृति पथ पर भ्रमण करवाया गया भ्रमण उपरांत बच्चों को भोजन करवाया गया इसके बाद प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने के लिए शपथ ली गई कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी विक्रम सिंह सोलंकी, वन परिक्षेत्र तराना अधिकारी मदन सिंह जौहरे,परिक्षेत्र सहायक अंतर सिंह,वन रक्षक दिलीप सिंह पवांर, कंप्यूटर आॅपरेटर प्रीतम सिंह सिसोदिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर सोनी, संजय त्रिवेदी एवं तीनों स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment