बायपास पर ट्रक में जा घुसी कार:एयर बैग खुलने के बाद भी ड्राइवर की मौके पर मौत,

इंदौर।इंदौर-देवास बायपास पर शनिवार तड़के तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में जा घुसी, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लसूडिया क्षेत्र में शेरेटन होटल के सामने हुआ। मृतक की पहचान बिचौली निवासी विक्रम सिंह राणा पिता परमजीत सिंह राणा के रूप पर हुई है।जानकारी के मुताबिक कार नंबर (MP09 ZM 4545) तेज रफ्तार में थी और आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।सूचना मिलते ही लसूडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया, जिससे यातायात बहाल हो सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।मां का हो चुका है निधन-मृतक का एक भाई मलेशिया में रहता है, जबकि मां का पहले ही निधन हो चुका है। पिता ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं विक्रम भी पिता के साथ काम संभालते था। भाई के विदेश से लौटने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक अविवाहित था।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment