मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कायथा में कैंप का आयोजन

कायथा। वराह मिहिर की नगरी कायथा हायर सेकंडरी विद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय में अनुविभागीय अधिकारी तराना के आदेश अनुसार 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि पर पात्र युवक को मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु 9 जनवरी को विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय से 22 तथा हायर सेकंडरी विद्यालय से 25 युवक पात्र पाए गए कैंप में विशेष रूप से तराना नायब तहसीलदार टीना मालवी,पटवारी हरीश पारीया, ?कॉलेज प्राचार्य श्रीमती तिवारी संकुल प्राचार्य प्रकाश पंवार के साथ अऊएड प्रशांत बैरागी सचिव गणपत सिंह आंजना विद्यालय के शिक्षक जगदीश चंद्र परमार, प्रहलाद सिंह गरवाल,अजय कुमार श्रीवास्तव,सहायक सचिव हेमंत वर्मा तथा बीएलओ के रूप में कमल कुमार खरवर विक्रम सिंह कोरट,ओमप्रकाश पवार,राकेश वर्मा,जयंत अग्रवाल आदि उपस्थित थे

Share:

संबंधित समाचार