बड़नगर। अभिभाषक संघ बड़नगर द्वारा आयोजित चार दिवसीय अधिकारी कर्मचारी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को शासकीय महाविद्यालय अमला रोड पर किया गया।
पहले दिन चार मुकाबले हुए जिसमें अभिभाषक संघ, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग एवं अभिभाषक संघ (बी) की टीमें विजय हुई।
प्रतियोगिता की शुरूआत अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या, अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र पाराशर, पुलिस एसडीओपी महेंद्रसिंह परमार, भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण जिला महामंत्री श्याम शर्मा, नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित पाटोदी, वरिष्ठ अभिभाषक कैलाश वाघेला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुयश श्रीवास्तव, प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. नरेंद्रसिंह राजावत, महाविद्यालय प्राचार्य सुनील उदीवाल, प्रेमचंद द्वितीय, बालाजी फाइनेंस के गौरव जैन उपस्थित थे। सभी का स्वागत संस्था अध्यक्ष हेमंत माथुर, अभिभाषक संघ अध्यक्ष करण राठौड़, पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष जयेश आचार्य द्वारा किया गया।
विजेता टीमों को यह पुरुस्कार मिलेगा
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11 हजार 111 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह एड. कैलाशचंद वाघेला, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार 777 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह ग्राम बंगरेड सचिव लखन यादव ,तृतीय पुरस्कार 5 हजार 555 व प्रतीक चिन्ह एड. एमएल. यादव एवं चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार 555 व प्रतीक चिन्ह पार्षद विजयंत गोसर द्वारा तथा प्रत्येक मैच में मेन आॅफ द मैच अचल टोंग्या की अरबसे 501 रुपए, बेस्ट बॉलर आॅफ टूनार्मेंट में 1100 रुपए एड. शिवराज पंड्या तथा सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपए एड. तरुण गिरी की और से पुरस्कृत किया जाएगा।
अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित अधिकारी कर्मचारी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ