उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र में एक परिचित युवक ने 35 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। आरोपी ने लॉकर की चाबी चुराकर चार अलग-अलग बार में इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी किए गए गहनों का वजन लगभग आधा किलो सोने के बराबर है।पीड़ित मयूर कृष्णानी ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर में दिवाली पूजन के बाद उन्होंने अपने घर के लॉकर में नकदी और आभूषण रखे थे। पास में रहने वाला परिचित युवक घर की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। उसने कृष्णानी की माताजी के चाबी के गुच्छे से घर की एक चाबी चुराई और चार बार घर में घुसकर लॉकर खाली कर दिया। कुछ समय बाद जब मयूर कृष्णानी ने लॉकर खोला तो नकदी और आभूषण गायब मिले, जिसके बाद उन्होंने नीलगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी और सीएसपी ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस का शक पड़ोसी लवेश टहलवानी पर गया। पुलिस को पता चला कि लवेश ने हाल ही में अपने सभी लोन, ईएमआई और दोस्तों से लिया गया कर्ज चुका दिया था, जबकि उसकी आय इतनी बड़ी रकम चुकाने के लिए पर्याप्त नहीं थी। संदेह गहराने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद ली।पूछताछ के दौरान आरोपी लवेश टहलवानी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 35 लाख रुपए के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने 8 से 10 लाख रुपए नकद अलग-अलग जगहों पर छिपाए हैं।आरोपी को फिलहाल दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि चोरी की रकम से जिन लोगों का कर्ज चुकाया गया है, उनसे राशि वसूल की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई अन्य व्यक्ति इस चोरी में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ड़ोसी ने चुराए 35 लाख रुपए के गहने:लॉकर की चाबी चुराकर चार बार दिया चोरी को अंजाम