मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति दीवार लेखन

सुसनेर। बुधवार को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 5 स्थित जुनी कचहरी क्षेत्र में दीवार लेखन किया। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी के नेतृत्व में किया गया। दीवार लेखन के माध्यम से ह्लजन-जन का एक ही नारा, नशा मुक्ति हो प्रदेश हमाराह्व जैसे नारों को उकेरते हुए आम नागरिकों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। छात्रों ने संदेश दिया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम में परामर्शदाता प्रांशी पांडे, कमलकांत मोदी, भेरू सिंह आर्य, प्रतीक भुतड़ा, रवि चौहान, अर्पिता शर्मा, ज्योति माली, निधि पांडे, मनीषा प्रजापत, दीपाली उपाध्याय, मनीषा एवं अर्चिता बगड़ावत सहित सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गोस्वामी, वाहिद कुरेशी आदि उपस्थित रहे। सभी ने नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

Share:

संबंधित समाचार