बड़नगर। सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वी के विद्याथीर्यों के लिये करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया े मुख्य वक्ता फादर जॉबी, संजोस इंस्टिट्यूट आॅफ करियर गाइडेंस, उज्जैन ने विद्याथीर्यों को अपनी क्षमताओ, रुचियों, सकारात्मक सोच,स्पष्टता व सही अवसर पर निर्णय लेकर, अपने करियर को बनाने पर प्रकाश डाला े साथ ही विद्याथीर्यों व पालकों द्वारा किये गये प्रश्नों का समाधान कियो इस अवसर पर प्राचार्या मोली टॉमी, शिक्षकगण व पालकगण उपस्थित थे।
करियर काउंसलिंग का आयोजन