बड़नगर। थाना प्रभारी निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा 07 जनवरी बुधवार को घेरा बंदी कर अवैध रुप से जहरीली शराब ले जाते हुए 01 आरोपी को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब जप्त की गई ।
थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि 7 जनवरी बुधवार को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि भेरूजी मंदिर के पास बदनावर रोड बडनगर पर एक व्यक्ति हाथ में थैली के अंदर प्लास्टीक की कैन जिसमें शराब लेकर बदनावर तरफ से आ रहा है । सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टीम तैयार कर मौके पर कार्यवाही के लिये रवाना की गई जिस पर पुलिस टीम व्दारा प्रभावी कार्यवाही कर संदीग्ध व्यक्ती को घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पुछते उसने अपना नाम सुभाष राणा पिता सिमुन राणा उम्र 40 साल निवासी बडी धामनी थाना थांदला जिला झाबुआ का होना बताया । सुभाष राणा के हाथ मे ली हुई थैली को चेक करते थैली के अंदर एक प्लास्टिक की कैन मिली जिसका ढक्कन खोल कर चैक करते उसमे हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब मात्रा करीबन 10 लीटर किमती करीबन 1000/- रुपये की होना पाई गई । पास से सुंघने पर प्लास्टिक की कैन में से तेज व तीखी यूरिया युक्त शराब की गंध आ रही थी जो की जहरीली प्रतीत हो रही थी। उक्त शराब मानव जीवन के लिए हानिकारक हो सकती थी । बाद आरोपी से उक्त जहरीली शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी सुभाष राणा के विरुद्ध धारा 34, 49-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपी सुभाष राणा से अन्य अपराधो के बारे में पुछताछ करते आरोपी द्वारा दिनांक 06 जनवरी मंगलवार को कस्बा बडनगर से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया गया था । आरोपी से उक्त मोटर सायकल के बारे में पुछताछ करते बदनावर रोड तरफ झाडियो में छुपाना बताया था जो आरोपी द्वारा बताये स्थान बदनावर रोड के पास झाडियो से चोरी गई हिरो फेशन प्रो मोटर साईकल कीमती 85000/- रुपए की बरामद की गई है।
बाइक चोर को अवैध रूप से जहरीली शराब ले जाते किया गिरफ्तार