भारतीय स्टेट बैंक शाखा भौरासा के द्वारा दो बच्चियों को साइकिल वितरण की

भौरासा। भारतीय स्टेट बैंक शाखा भौरासा के द्वारा बैंक परिसर में एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में कॉरपोरेट सोशल रेसपोसिबीलिटी के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौरासा कि छात्रों में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली दो छात्राओं का चयन किया गया जिनमें कक्षा 11,वीं की छात्रा कु, निकिता पिता कांतिलाल ग्राम कुलाला व कक्षा 10,वीं की छात्रा कु, सादिया पिता जाकिर शेख ग्राम भौरासा की दो छात्राओ का चयन किया गया इस अवसर पर शाखा प्रबंधक विमल द्वारा बताया गया कि हमारी बैंक की सभी शाखाए प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन करती है जिसमें अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन देती है जिस से बच्चों की हौसला अफजाई बढ़ती है। इस अवसर पर भौरासा शाखा प्रबंधक रवि कुमार विमल, निर्मल मालवीय,प्रिया प्रजापति,जानवी सेवारमानी, अविनाश कौर, हरिनारायण परमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Share:

संबंधित समाचार