रात के समय कार में आठ बोरों में लेकर आ रहा था आरोपी, पुलिस ने जब्त किया माल
ब्रह्मास्त्र इंदौर
बायपास पर बाइक सवार छात्र की चायनीज मांजे से गला कटने से हुई मौत के बाद भी शहर में मांजा बिकना बंद नहीं हुआ है। सोमवार रात एक व्यापारी अपनी कार में चायनीज मांजे का जखीरा लेकर आ रहा था। वह मौत के इस मांने को शहर में बेचने वाला था।
जूनी इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार का रोका तो उसमें आठ बोरे चाइनीज मांजा मिला। बोरे खुलवाए तो उसमें 1526 रील चाइनीज मांजा निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी मूल रूप से शाजापुर निवासी है, वह यहां किराए से रह रहा था। आरोपी मकर संक्रांति पर बेचने के लिए यह मांजा लेकर आया था।
जूनी इंदौर टीआई अनिल गुप्ता ने बताया आरोपी व्यापारी 28 वर्षीय रवि पिता कैलाश राजानी निवासी खातीवाला टैंक है। सूचना मिली थी कि रवि रात के समय मांजा लेकर आने वाला है। पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाए और कार नंबर के आधार पर उसे पकड़ा। तलाशी में कार में आठ बोरे चाइनीज मांजा मिला। आरोपी से थाने में देर रात तक पूछताछ की गई। आरोपी रवि ने पूछताछ में कबूला कि दो दिन पहले कार से अहमदाबाद गया था। वहां के कालूपुर मार्केट से शब्बीर नागक व्यापारी की दुकान से सैकड़ों की संख्या में चायनीज मांजे की रील खरीदकर लाया था। थोड़े से पैसों के लालच में आरोपी यह माल इंदौर में बेचकर लोगों की जान को जोखिम में डालने वाला था। आरोपी ने थोक रेट पर करीब 36 हजार रुपए में 8 बोरी मांजा खरीदा था। वह यहां खेरची के हिसाब से करीब डेढ़ लाख रुपए में बेचने वाला था। आरोपी ने कबूला कि वह मकर संक्रांति के त्योहार को देखते हुए मांजा लेकर आया था। वह मूल रूप से शाजापुर का रहने वाला है। यहां चार महीने से किराए के मकान में रह रहा है। वह हर साल मकर संक्रांति पर चायनीज गांजा लेकर आता था। उसने शहर और आसपास के क्षेत्रों में काफी मांजा बेचा है। जब उसे थाने लाए तो टीआई ने पूछा कि जब यह मांजा प्रतिबंधित है तो उसे क्यों बेचने के लिए लाया है। आरोपी बोला कि अभी सीजन है तो उसे बेचना ही होगा।