उज्जैन।फिल्म अभिनेत्री करिश्मा शर्मा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने रविवार को श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन किए। अभिनेत्री करिश्मा शर्मा ने मंदिर परिसर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।
वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ प्रातः कालीन भस्म आरती में शामिल हुईं। उन्होंने गर्भगृह में होने वाले अलौकिक अनुष्ठान को करीब से देखा।ति गौड़ ने बताया कि वर्ल्ड कप से पहले टीम ने मन्नत मांगी थी कि जीतने पर वे महाकाल दर्शन के लिए आएंगी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को एक साथ समय नहीं मिल पाया, इसलिए वे अलग-अलग दर्शन के लिए आ रहे हैं।दर्शन के पश्चात श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक श्री एस. एन. सोनी ने सुश्री क्रांति गौड़ का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।