महाकाल मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए AI सिस्टम लगाया:उज्जैन में पहली बार पुलिस का ड्रोन और एआई से क्राउड मैनेजमेंट

उज्जैन।महाकालमंदिर में देशभर से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, क्राउड मैनेजमेंट और हेड काउंटिंग के लिए पुलिस एआई और पांच ड्रोन की मदद से निगरानी रख रही है। मंदिर से 20 किलोमीटर तक के क्षेत्र में पहुंचने वाली भीड़ की ड्रोन से लाइव फीड महाकाल मंदिर के कंट्रोल रूम में दिखाई दे रही है।कंट्रोल रूम में लाइव फीड देखकर एसपी उज्जैन पूरी भीड़ का नियंत्रण कर रहे हैं। यदि यह भीड़ नियंत्रण प्रणाली सफल रहती है, तो आने वाले कुंभ मेले में भी इसी तरह एआई और ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जाएगा।नए साल पर महाकाल मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए दृष्टि एआई और इनसाइट एविएशन, भोपाल की टीम को उज्जैन पुलिस ने क्राउड मैनेजमेंट के लिए तैनात किया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पांच ड्रोन मंदिर परिसर और शहर में भीड़ की निगरानी कर रहे हैं।

इंदौर और देवास रोड पर भी तैनात ड्रोन-सभी ड्रोन एआई से जुड़े हुए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही को ट्रैक किया जा रहा है। इससे पुलिस को भीड़ जाम, हेड काउंट, भीड़ बढ़ने की स्थिति, सिंगल प्वाइंट और पैनिक जैसी स्थितियों की जानकारी मिल रही है।ड्रोन को इंदौर और देवास रोड पर भी तैनात किया गया है। इन रास्तों से आने वाले वाहनों की ट्रैकिंग की जा रही है और वाहनों की गिनती भी पुलिस को लाइव फीड के माध्यम से मिल रही है। एक ड्रोन से चार किलोमीटर के दायरे तक निगरानी की जा रही है। पांचों ड्रोन से मिले वीडियो फीड और डेटा को एसपी उज्जैन अपने मोबाइल पर भी देख रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Share:

संबंधित समाचार