इंदौर।BJP नेता को थप्पड़ मारने की घटना के बाद चर्चा में आईं SDM प्रिया वर्मा का एक बार दबंग अंदाज देखने को मिला। शनिवार को वे अपनी सरकारी गाड़ी से कलेक्टर कार्यालय जा रही थीं, तभी उनकी नजर आगे चल रही एक ई-रिक्शा पर पड़ी। ई-रिक्शा में क्षमता से कहीं ज्यादा बच्चे ठूंस-ठूंसकर बैठे हुए थे।SDM प्रिया वर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कलेक्टर कार्यालय के सामने ही ई-रिक्शा को रुकवाया और उसकी जांच करवाई। जांच में सामने आया कि ई-रिक्शा में करीब 20 से 22 बच्चे सवार थे, जबकि उसकी क्षमता सिर्फ 7 से 8 बच्चों की थी। ई-रिक्शा के पीछे और डिक्की वाले हिस्से में भी बच्चों को बैठाया गया था।*SDM प्रिया वर्मा ने बताया कि पूछताछ में ई-रिक्शा चालक ने कहा कि वह बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए स्कूल की ओर ले जा रहा था। बच्चों को नूरानी एकेडमी नामक स्कूल से संबंधित बताया गया। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय के बाहर ही सभी बच्चों को सुरक्षित नीचे उतारा गया और उन्हें उनकी क्रिकेट एकेडमी भेजा गया।कार्रवाई के दौरान ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए SDM प्रिया वर्मा ने अपनी गाड़ी से उन्हें एकेडमी तक भिजवाया, ताकि वे सुरक्षित पहुंच सकें। साथ ही स्कूल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है।SDM प्रिया वर्मा ने कहा कि इंदौर में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं और भविष्य में उनकी पुनरावृत्ति न हो, इसलिए इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।
BJP नेता को थप्पड़ मारने वाली SDM ने रुकवाई ई-रिक्शा:20-22 स्कूली बच्चे बैठे मिले, SDM की गाड़ी के आगे चल रही थी ई-रिक्शा
