नेत्र शिविर में 150 लोगों की जांच कर 57 को मोतियाबिंद के आॅपरेशन हेतु आनंदपुर भेजा

नलखेड़ा। नलखेड़ा के ग्राम गुदरावन में आयोजित 17वा नेत्र शिविर में 150 लोगों की आंखों की जांच कर 57 लोगों का चयन मोतियाबिंद के आॅपरेशन हेतु किया गया। जिन्हें बस द्वारा दोपहर 2:00 बजे आनंदपुर भेजा गया। जहां उनका निशुल्क ठहरना, भोजन, दवाइर्, लेंस, चश्मा आदि निशुल्क प्रदान किए जाएंगे तथा शनिवार को 10:00 बजे से 2:00 बजे के बीच आॅपरेशन होगा आॅपरेशन के पश्चात पुन: रविवार को सुबह 8:00 बजे बस द्वारा गुदरावन पाटीदार धर्मशाला तक छोड़ा जाएगा तथा दिसंबर एवं जनवरी महीने में सभी मरीजों को ट्रस्ट की ओर से कम्बल भी प्रदान किए जाएंगे। उक्त जानकारी जय नारायण चैधरी ने देते हुए बताया कि 18वां नेत्र शिविर 16 जनवरी 2026 को आयोजित होगा। इसकी सूचना अधिकतम लोगों तक पहुंचाएं और लाभ लेवै उक्त नेतरास आईवियर स्वर्गीय श्रीमती कंचन बाई पति नरसिंह लाल पाटीदार की स्मृति में आयोजित किया गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment