राजस्थान के 9 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम, उत्तराखंड में नदी-नाले और झरने जमे
ब्रह्मास्त्र इंदौर/भोपाल
मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इंदौर में सर्दी के पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट है। यहां गुरुवार रात न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले दिसंबर, 2015 में 7 डिग्री का तापमान दशक का सबसे कम तापमान था।
राजस्थान के 9 शहरों में गुरुवार को तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया। सीकर के फतेहपुर में सबसे कम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया। नागौर में 5 डिग्री, सीकर में 5.5 डिग्री और लूणकरणसर में 5.6 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर में तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया।
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी के बाद अब पाला गिरा रहा है। इससे नदी, नाले और झरने जम गए हैं। चमोली और पिथौरागढ़ में लोगों के घरों में पाइपों में भी पानी जम गया है। वहीं हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर के कुछ हिस्सों में घने कोहरा देखने को मिल रहा है।
