2019 से इंदौर में छुपा था पर्स स्नेचिंग का आरोपी

उज्जैन। खाना खाने के बाद रात्रि में टहलने निकली महिला के हाथ से पर्स झपटकर भागा बदमाश 6 सालों से इंदौर में छुपा था, गुरूवार को खबर मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। बदमाश फुटपाथ पर जीवन यापन कर रहा था।
नानाखेड़ा एएसआई देवकरण परमार ने बताया कि 23 जुलाई 2019 को महाकाल वाणिज्य केन्द्र में रहने वाली शोभा शर्मा खाना खाने के बाद देर शाम टहलने निकली थी। नानाखेड़ा चार्जेड बस स्टेंड के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने उनके हाथ से छोटा पर्स झपट लिया था। जिसमें एक मोबाइल रखा था। मामले में पर्स स्नेचिंग का प्रकरण दर्ज कर 4 माह बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से महेश पिता जगदीश चौहान निवासी देलवास रतलाम को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके पास से मोबाइल बरामद कर दूसरे साथी के संबंध में पूछताछ की गई थी। महेश चौहान ने स्नेचिंग में अपने साथी राहुल पिता मंशाराम मानकर निवासी नरवर हाल मुकाम देवासगेट का नाम कबूल किया था। राहुल की तलाश करने पर वह फरार होना सामने आया था। जिसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 6 साल बाद खबर मिली कि आरोपी इंदौर में छिपा हुआ है और फुटपाथ पर जीवन यापन कर रहा है। जिसकी गिफ्तारी के लिये प्रधान आरक्षक दिग्विजयसिंह, आरक्षक मुकेश मालवीय, आरक्षक श्यामबरण, अनिल हाड़ा, और सायबर सेल प्रधान आरक्षक प्रेम सभरवाल के साथ इंदौर पहुंचकर तलाश की। जिसे गुरूवार को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पर्स में रखा मोबाइल निकालने के बाद पर्स नदी में फेंक दिया था। आरोपी की 6 साल बाद गिरफ्तारी होने पर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। उसके खिलाफ देवासगेट और कोतवाली में भी लूट, चोरी के प्रकरण दर्ज होना सामने आया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment