बड़नगर। जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में चोरी में अंकुश लगाये जाने हेतु एवं आरोपीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा मंगलवार को लकड़ी चोरी के आरोपीयो गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपीगणो को जेल भेजा गया । थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि दिनांक 07 अक्टूबर को आवेदक नासिर खां पिता कासम खां निवासी रंगारसेरी बडनगर ने रिर्पोट की मै आज शाम को अपने खेत जो कि ग्राम शेखपुर मे स्थित है पर गया तो मैने देखा कि मेरे खेत पर 12 बबूल के पेड़ कटे थे। जो रात मे कोई चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिर्पोट पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस व वन अधिनियम की धारा 41 मे प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाटीदार व्दारा आरोपीयो की तलाश हेतु टीम गठीत की गई टीम के व्दारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमे संदिग्ध ट्रेक्टर के आधार पर जानकारी जुटाई गई जिसमे पता चला कि आरोपीगण ग्राम उमरिया के निवासी है तथा बड़नगर के पास होने की सुचना पर से टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगण उस्मान पिता अल्लानूर खां उम्र-55, करामत पिता अल्लानूर खां उम्र-40, आरिफ पिता उस्मान खां उम्र-28, शाहरुख पिता उस्मान खां उम्र- 25 साल सर्वांगण जाति नायता पटेल निवासीगण ग्राम उमरिया को पुछताछ कर गिरफ्तार किया गया व आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया मश्रुका 40 क्विंटल लकड़ी व घटना मे प्रयुक्त ट्रेक्टर वाहन किमती करीबन 6,00000/- रुपए है जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपीगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपीगणो को जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. राजेन्द्र सिंह हाड़ा, सउनि. सुनिल देवके , प्रआर.राहुलसिंह राठौर , आर. शोभित शुक्ला , आर.कैलाश गरवाल , आर.अश्विनी पाठक , आर.हितेश हाड़ा ,मआर. ज्योति हाड़ा ,सैनिक गोवर्धन डाबी की सराहनीय भुमिका रही ।
संबंधित समाचार
-
कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी में किसानों से मुलाकात कर स्टॉक का किया अवलोकन
सुसनेर। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने कृषि उपज मंडी का दौरा कर किसानों से मुलाकात की... -
जादू नहीं विज्ञान में हाई स्कूल ढकोरा ने लहराया परचम जीता प्रथम स्थान
ब्यावरा। शासन द्वारा संचालित विज्ञान आधारित कार्यक्रम जादू नहीं, विज्ञान- समझना, समझाना आसान है का आयोजन... -
मानव अधिकार स्थापना दिवस मनाने हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू
देवास। मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संघ के उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि मानव अधिकार...
