ब्यावरा- राजगढ़। राजगढ़ जिले में जुआ एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी के निर्देशन में एवं एसडीओपी राजगढ अरविंद सिंह राठौर के मार्गदर्शन में राजगढ पुलिस ने गोपालपुरा से अवैध जुआ खेलते हुए 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 22 बाइक व नगदी रुपए जप्त किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोपालपुरा थाना खुजनेर में बाबूलाल यादव के खेत के समीप लोग ताश पत्तों से रुपये पैसों का जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 20-22 लोग जुआ खेलते पाए गए, घेराबंदी कर 04 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में बाबूलाल पिता नारायणसिंह यादव पूर्व सरपंच निवासी गोपालपुरा, देवनारायण पिता रंगलाल यादव निवासी खुजनेर, सोनू पिता पप्पू छारी निवासी कडियासांसी थाना बोडा, इरफान उर्फ इमरान पिता मुसामिन मंसूरी निवासी पड़ाना थाना सारंगपुर के पास से नगदी 79,450 रु, 01 लाख रु के मोबाइल, 20 लख रुपए की 22 मोटरसाइकिल, ताश पत्तों की 52 कार्ड की सेट एवं 17 बंद गड्डियां लगभग 1,500 रु., कुल 21,80,950 रु का सामान मौके पर विधिवत जप्तकर पंचनामा तैयार किया गया। आरोपियों को धारा 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत लिए गए मेमोरेण्डम में अन्य अवैध जुआ संचालकों के नामों का खुलासा हुआ जिसमे आरोपी कमल पिता ग्यारसीराम पुष्पद निवासी खुजनेर, सोनू पिता प्रेमनारायण यादव निवासी खुजनेर, दिनेश उर्फ दयालु पिता कनीराम यादव निवासी खुजनेर, कमल पिता तुलसीराम यादव निवासी खुजनेर, रामबाबू पिता रामसिंह चंदेल निवासी खुजनेर, महेश उर्फ मास पिता गोवर्धन यादव निवासी खुजनेर के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सतत् प्रयास जारी है। आरोपियों का कृत्य धारा 13 पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट एवं 112(2) बीएनएस. के तहत दण्डनीय पाए जाने से कायमी अपराध क्रमांक 219/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अवैध जुआ पकड़ा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 22 बाइक व नगदी जप्त
