ब्रह्मास्त्र इंदौर
कनाड़िया रोड पर बंगाली चौराहा से भंडारी रिसॉर्ट तक लग रही अवैध सब्जी मंडी व अन्य कब्जे हटाने पहुंची निगम की रिमूवल टीम को बुधवार को विरोध का सामना करना पड़ा। कब्जेधारियों ने कहा कि कार्रवाई से पहले न कोई सूचना दी, न नोटिस। कर्मचारियों ने ठेले जब्त कर ट्रक में रखना शुरू किया तो विक्रेताओं ने ट्रक को घेर लिया और हंगामा बढ़ गया।
देखते ही देखते कब्जेधारियों ने निगम कर्मियों से हाथापाई व मारपीट कर दी। मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। देर रात निगम ने मारपीट करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने सड़क और फुटपाथ पर लगे 40 स्थायी लोहे के व 70 से अधिक अस्थायी व लकड़ी के होर्डिंग हटाए। टीम ने 10 ट्रक से ज्यादा अतिक्रमण सामग्री जब्त की। दरअसल, कनाड़िया क्षेत्र में ही बुधवार सुबह निगमायुक्त दिलीप यादव ने निरीक्षण किया था। इसके बाद सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे टीम के साथ कनाड़िया क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचे। इस दौरान सब्जी विक्रेता एकजुट होकर विरोध करने लगे और आरोप लगाया कि कार्रवाई से पहले निगम ने कोई सूचना नहीं दी। इसी दौरान कुछ लोगों ने कल्याणे से धक्का-मुक्की भी की। कनाड़िया क्षेत्र में बंगाली चौराहे से वैभव नगर के बीच सड़क पर लगने वाली इस सब्जी मंडी के कारण यहां बार-बार ट्रैफिक जाम हो रहा है। नगर निगम ने इस घटना में थाना कनाड़िया में केस दर्ज कराया है। बबलू कल्याणे की रिपोर्ट पर पुलिस ने गजक दुकान संचालक राकेश जोशी और उदय जोशी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
