तोड़फोड़-आगजनी करने वाली बरगुंडा गैंग का निकाला जुलूस -मंगलनगर-खिलचीपुर में फैलाई थी दहशत, मक्सीरोड से हिरासत में आये

उज्जैन। आगररोड खिलचीपुर और मंगलनगर में कुछ दिन पहले वाहनों में तोड़फोड़-आगजनी करने वाले बरगुंडा गैंग के 3 बदमाश मक्सीरोड से पुलिस की हिरासत में आ गये। बुधवार को बदमाशों की दहशत कम करने के लिये पुलिस ने क्षेत्र में जुलूस निकाला। बदमाशों पर कई मामले दर्ज है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के खिलचीपुर में 1 दिसंबर की रात ढाई बजे खंडेश्वर महादेव मंदिर के पास खड़ी डीजे गाड़ी में बरगुंडा गैंग के बदमाशों ने आग लगा दी थी। बदमाशों ने डीजे गाड़ी का संचालन करने वाले करण पटेल और उसके काका के पुत्र गणेश पटेल के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना से 2 दिन पहले बरगुंडा गैंग ने मंगलनगर में घरों के बाहर खड़ी कुछ आटो में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाई थी। पुलिस हिस्ट्रीशिटर गैंग के बदमाशों की तलाश कर रही थी। बुधवार तड़के पुलिस को पता चला कि बरगुंडा गैंग के तीन बदमाश सूरज उर्फ जुड़ा पिता मुकेश यादव मंगल नगर, चंचल उर्फ चवन्नी पिता बद्रीलाल बरगुंडा और अर्जुन पिता महेश बरगुंडा फिर किसी वारदात की फिराक में है। एसआई लक्ष्मण उईके, आनंद सोनी, प्रधान आरक्षक रानी कौशिक महेश बैस, मनोज कटारिया, आरक्षक आनंद मिश्रा, अंकित नेगी टीम के साथ घेराबंदी के लिये पहुंचे और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ पूर्व में हफ्ता वसूली, मारपीट, डराने-धमकाने, तोड़फोड़ करने के कई मामले दर्ज थे। दोपहर में पुलिस बरगुंडा गैंग के तीनों बदमाशों को दोनों वारदातों की तस्दीक के लिये जुलूस के रूप में लेकर मंगलनगर पहुंची। जहां से तीनों को न्यायालय में पेश किया गया। बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
4 गिरफ्तारी वारंट में थी तीनों की तलाश
चिमनगंज थाना एसआई लक्ष्मण उईके ने बताया कि बरगुंडा के गैंग के बदमाशों के खिलाफ चिमनगंज थाना क्षेत्र के 2 अपराधों में गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका था, वहीं इंदौर के अपराधिक मामलों में भी 2 गिरफ्तारी वारंट जारी थे। जिसमें बदमाशों की तलाश थी। गिरफ्त में आने पर चिमनगंज क्षेत्र के वारंट तामिल कराये गये है। इंदौर पुलिस उज्जैन आकर वारंट तामिल करायेगी और न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट जारी करायेगी।
सोशल मीडिया पर दहशतभरी पोस्ट
बदमाशों द्वारा लम्बे समय से अपराधों का अंजाम दिया जा है। बरगुंडा गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर भी दहशतभरी पोस्ट डालते है। पूर्व में भी कई बार बदमाशों की पोस्ट सामने आ चुकी है। पूर्व में की गई कार्रवाई के बाद भी बदमाशों की अपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रही है।
मारपीट में घायल हुए थे बदमाश
क्षेत्र में निकाले गये जुलूस के दौरान बरगुंडा गैंग के बदमाश लगड़ा कर चल रहे थे। उनके घायल होने का कारण सामने आया कि 2 दिन पहले बदमाश खिलचीपुर घाटी पर वारदात के इरादे से पहले थे, जहां कुछ लोगों ने घेर लिया  था और पीटा था, चोंट लगने के बाद भी बदमाश भाग निकले थे। जिसके चलते पुलिस की हिरासत में आने पर लगड़ा रहे थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment