उज्जैन। मक्सीरोड़ पंवासा स्थित प्रतापनगर में गाड़ी तेज चलाने पर मना करने की बात पर विवाद हो गया। चार युवको ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि मारपीट में महेश पिता बाबूलाल राजोरिया 40 साल निवासी प्रतापनगर घायल हुआ है। घायल की शिकायत पर विशाल, कुलदीप, कमल और संतोष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घायल महेश ने शिकायत में बताया कि घर के पास रहने वाले विशाल का जन्मदिन था, उसके दोस्त बाइक से आये थे और तेज चला रहे थे, क्षेत्र में बच्चे खेल रहे थे, उन्हे बाइक तेज चलाने से मना किया तो चारों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार घायल महेश का मेडिकल परीक्षण कराया है। मारपीट करने वालों की तलाश कर घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
तराना मार्ग ग्राम नहारिया मोड़ पर बीती शाम तेजगति से दौड़ती कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। बाइक पर सवार 4 साल की बालिका परी, उसके पिता जितेन्द्र हनोतिया और मां सुशीला निवासी ग्राम बदरखा बैरासिया घायल हो गये। घायल परिवार को लोगों की मदद से चरक अस्पताल लाया गया। जहां बालिका परी को गंभीर चोंट होने पर भर्ती किया गया। चिमनगंज थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामूली रूप से घायल जितेन्द्र और उसकी पत्नी सुशीला ने बताया कि वह रिश्तेदारी में कार्यक्रम होने पर मक्सी गये थे। जहां से वापस लौटते समय कार ने टक्क मारी है। एकलौती बेटी को ज्यादा चोंट लगी है। डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बताई है, लेकिन ठीक होने में समय लग सकता है।
गाड़ी तेज चलाने की बात पर युवक से मारपीट,परिवार को मारी टक्कर
