हरसिद्धी मंदिर के पास मिली लापता बालिका,खाया जहरीला पदार्थ

उज्जैन। अंकपात मार्ग महामाया आश्रम के बाल साधु ने सोमवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर चरक अस्पताल लाया गया। जहां से उपचार के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि बाल साधु शंभुगिरी गुरू सुरेशानंदगिरी 22 महामाया आश्रम की देखभाल करता है। शाम को उसे गुरू चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख ततकाल आईसीयू में भर्ती किया। लेकिन कोई सुधार नहीं आने पर रात 10 बजे बाल साधु को निजी अस्पताल ले जाया गया। बाल साधु ने जहरीला पदार्थ खाया था। शिष्य की हालत देख गुÞरू कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थे। आश्रम से जुड़े जानकाररों ने बताया कि शंभुगिरी बचपन में आश्रम आ गया था, यहीं शिक्षा-दीक्षा लेकर आश्रम की देखभाल कर रहा था। उसने ऐसे कदम क्यों उठाया इसकी वजह सामने नहीं आई है। इधर चरक अस्पताल लाये जाने पर ड्युटी कम्पाउंडर ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू करेग  कार्तिक मेला ग्राउंड से लापता हुई 11 साल की बालिका को महाकाल थाना पुलिस की टीम ने 6 घंटे की तलाश के बाद हरसिद्धी मंदिर के पास से खोज निकाला। महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि बालिका के परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर लेकर जाने का मामला दर्ज कराया था। बालिका की तलाश के लिये क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये और एसआई नेहा जादौन, प्रधान आरक्षक शैलेष योगी, आरक्षक गोपाल और शालेन्द्र ने 6 घंटे में बालिका का सकुशल खोज परिजनों के सुपुर्द किया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment