कल अमेरिका में प्रदर्शन की तैयारी
ब्रह्मास्त्र इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर और पीएम शहवाज को धमकी देते हुए कहा कि अगर इमरान को कुछ भी हुआ तो कोई नहीं बचेगा। नोरीन ने कहा- हमने चार से पांच हफ्ते से इमरान से बात नहीं की है। उनसे मिले नहीं है, उन्हें देखा तक नहीं है। इस वजह से हमें उनकी फिक्र है क्योंकि पहले भी उनकी जान लेने की कोशिश की जा चुकी है। पाकिस्तान का हुक्मरान डेस्परेट हैं लेकिन हम बता दें कि इमरान को किसी किस्म का नुकसान पहुंचाने का सोचे भी ना, अगर कसी ने कोशिश भी की तो यकीन करें कि इनमें से कोई भी नहीं बचेगा।
नोरीन ने आगे कहा कि ये लोग ऊपर बैठे है, इनके पास ताकत है, तो ये सोचते हैं कि वो सब कर सकते हैं और हम कुछ नहीं कर पाएंगे। ये सरकार जुल्म कर रही है। पाकिस्तान में आर्मी चीफ आसिम मुनीर का शासन हिटलर के शासन से भी बदतर है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इमरान खान की मौत की अफवाहें तेज हो गईं हैं। गुरुवार को इमरान खान के बेटे कासिम खान ने अपने पिता के जिंदा होने का सबूत मांगा था। वहीं, इमरान खान की पार्टी पीटीआई वॉशिंगटन स्थित दूतावास के बाहर प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। कासिम ने पर लिखा कि उनके पिता को 845 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। पिछले 6 हफ्तों से उन्हें अकेले एक ‘डेथ सेल’ में रखा गया है। कासिम ने कहा कि उनकी बुआ को भी अपने भाई से मिलने नहीं दिया जा रहा है। यह सब किसी सुरक्षा नियम की वजह से नहीं, बल्कि जानबूझकर की जा रही कार्रवाई है। सरकार उनके पिता की असली हालत छिपा रही है। नोरीन ने कि हमारा भरोसा सरकार से खत्म हो गया है। इमरान को कई दिनों तक आइसोलेशन में रख रहे हैं। पाकिस्तान के जेल मैनुअल के मुताबिक, किसी को भी चार दिन से ज्यादा आइसोलेट नहीं कर सकते लेकिन ये इमरान को तीन-तीन हफ्ते, चार-चार हफ्ते आइसोलेट कर देते हैं। हम परेशान हो गए हैं।
