ब्रह्मास्त्र लखीमपुर-खीरी
लखीमपुर खीरी में शादी समारोह से लौट रही आॅल्टो कार 30 फीट नीचे सोती नदी में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर को उढफ देकर बचाया गया। बताया जा रहा है कि कार का गेट लॉक हो गया था।कार के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।
नहर के तेज बहाव में कार 30 फीट आगे निकल गई थी। थोड़ी देर में कार पानी में डूब गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, फिर टॉर्च की रोशनी में ग्रामीण नाव से नहर में उतरे। उन्होंने कार में रस्सी बांधी और उसे बाहर निकाला। इसके बाद शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला।
आनन-फानन में सभी को उऌउ रमिया बेहड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसा जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवाझ्रगिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास मंगलवार रात 11:40 बजे हुआ।
कार चालक बबलू (28) ने बताया- कार की स्पीड अधिक नहीं थी, लेकिन पुल पर काफी अंधेरा था। अचानक मोड़ आया तो हमने स्टीयरिंग घुमाया। कार बेकाबू हो गई। मैंने ब्रेक मारी, लेकिन कार फिसलती हुई नहर में जा गिरी। ग्रामीणों ने बचाया।
