उज्जैन। विवाह समारोह में चोरी होने वाले आभूषण, लिफाफों के बेग सहित सामान को लेकर पुलिस ने जागरूकता अभियान की शुरूआत की है। समारोह स्थल गार्डन, धर्मशाला, होटलों तक पहुंचकर आयोजकों को समझाईश दी जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा निगरानी के साथ पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा आयोजकों से कीमती सामान के पर्स, बेग को सुरक्षित रखने, संदिग्धों पर नजर रखने की बात कहीं जा रही है। वहीं आयोजकों को गार्डन, होटल के साथ पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये जा रहे है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल डायल 112 पर सूचना देने के लिये कहा जा रहा है। समारोह के दौरान बैंड, डीजे, केटरिंग, डेकोरेशन वालों का रिकार्ड भी रखने के लिये कहा जा रहा है। गौरतलब हो कि विवाह समारोह के आयोजन में कड़िया-सासी गैंग के नाबालिगों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जाता है। नाबालिग सूट-बूट पहनकर आते है और कीमती सामान पर नजर रखते है, मौका मिलते ही बेग-पर्स चुराकर भाग निकलते है। कुछ दिन पहले जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के गार्डन में वारदात होना सामने आ चुकी है। जिसमें नाबालिग और उसका साथी दिखाई दिया था।
विवाह समारोह स्थलों पर पुलिस का जागरूकता अभियान
