ब्रह्मास्त्र इंदौर
आरएसएस सर-कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले इस माह के आखिर में इंदौर प्रवास पर रहेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में 30 नवंबर को इंदौर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संघ से सर-कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले इंदौर के प्रबुद्ध-जनों से चर्चा करेंगे। इस चर्चा में समाज में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा।
संघ के द्वारा अपने शताब्दी वर्ष में देश के नागरिकों को संघ से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत देश के अलग-अलग शहरों में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जाकर अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और नागरिकों के साथ संवाद कर रहे हैं।
इस कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मालवा प्रांत की इकाई के द्वारा 30 नवंबर को रवींद्र नाटय ग्रह एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संघ के राष्ट्रीय सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले इंदौर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इंदौर शहर के प्रमुख उद्योगपति, व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, समाचार पत्रों के संपादक, सामाजिक कार्यकर्ता आदि को बुलाया जा रहा है। इन सभी को निमंत्रित करने का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्यक्रम केवल आमंत्रित व्यक्तियों के लिए होगा। इस कार्यक्रम में होसबाले के द्वारा संघ के 100 साल के सफर पर जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही समाज के सामने मौजूद मुद्दों पर संघ के विचार भी स्पष्ट किए जाएंगे।
