इंदौर से एक्टिवा पर लेकर आया था अवैध शराब – पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज किया,पत्नी के नहीं लौटने पर में युवक ने लगाई फांसीपत्नी के नहीं लौटने पर में युवक ने लगाई फांसी मामला

 

उज्जैन। पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई, जिसके नहीं लौटने पर पति ने फांसी लगा ली। परिजन फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी।
घटिया तहसील के ग्राम गुनाई जागीर से कैलाश पिता नगुलाल बंजारा 30 वर्ष को चरक अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटिया थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि कैलाश ने फांसी लगाई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, इस दौरान परिजनों ने बताया कि कैलाश की शादी हो चुकी थी लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई थी। पत्नी के नहीं लोटने पर कैलाश शराब पीने का आदी हो चुका था और तनाव में रहने लगा था। संभवत पत्नी वियोग में उसने फांसी लगाकर अपनी जान दी है। थाना प्रभारी के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयान दर्ज कर मामले में मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप जांच शुरू की गई है।
 इंदौर से एक्टिवा पर अवैध शराब लेकर आये युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज कर जांच में दिया गया है।
पंवासा थाना प्रभारी गमर मंडलोई ने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात सूचना मिली थी कि जीवनपुर खेड़ा मार्ग मक्सी रोड पर काले रंग की एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 एफ यू 7567 से एक युवक अवैध शराब बेचने के लिए खड़ा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई और युवक को पकड़ा गया। जिसके पास से झोले में भारी में अवैध देशी शराब के 350 क्वार्टर बरामद किए गए। युवक की एक्टिवा जप्त कर उसे थाने लाया गया और पूछताछ की गई। युवक का नाम राजेश पिता श्यामलाल सुर्यवंशी 46 वर्ष निवासी राजीव नगर, आगर रोड, थाना चिमनगंज मंडी होना सामने आया। उसके पास से बरामद शराब 28 हजार रुपए कीमत की होना सामने आई। मामले में आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया। उसने बताया कि शराब इंदौर से लेकर आया था। बुधवार दोपहर को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने मे प्रधान आरक्षक शेखर हरियाला, आरक्षक पंकज पाटीदार और यशवंत मीणा की भूमिका रही।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment