वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर संसद (दोनों सदन) से बिल पास हो जाता है, तो सभी फाइलें सार्वजनिक करने वाले बिल पर साइन कर देंगे। इस केस से जुड़ा बिल बुधवार को अमेरिकी संसद के निचले सदन से पास हो गया। इस बिल में जस्टिस डिपार्टमेंट को आदेश दिया गया है कि वह एपस्टीन से जुड़ी सभी सीक्रेट फाइलें सार्वजनिक करे। यह बिल 427-1 के बहुमत से पास हुआ। ट्रम्प समर्थक और लुइसियाना के रिपब्लिकन प्रतिनिधि क्ले हिगिंस ने बिल के खिलाफ वोट किया। यह बिल अब ऊपरी सदन (सीनेट) को भेज दिया गया है। अगर वहां इसे मंजूरी मिल जाती है, तो इसे अंतिम मंजूरी और कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प के पास भेजा जाएगा।
ट्रम्प यौन अपराधी एपस्टीन की फाइल सार्वजनिक करने को तैयार
