उज्जैन। कानून सबके लिये समान है का सिद्धांत अब पुलिस सार्थक करती दिखाई दे रही है। विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मियों के हेलमेट नहीं लगाने पर उनके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जा रही है। यातायात थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक का बिना हेलमेट बाइक चलाने का मामला सामने आने पर 300 रूपये जुर्माना वसूला गया है।
देशभर में दो पहिया वाहन चालकों के साथ बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट कमेटी आॅन रोड सेफ्टी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देशभर में दो पहिया वाहन चालको के लिये हेलमेट पहनना अनिवार्य किया है। जिसके चलते अक्टूबर माह से नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक पुलिस ने जागरूता अभियान चलाया था। जिसके समाप्त होने पर अब नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसे में सबसे पहले पुलिस ने कानून सबके लिये समान है के सिद्धांत पर काम करना शुरू किया है। हेलमेट को लेकर अपने विभाग के लोगों को पकड़कर जुर्माना किया जा रहा है। 9 नम्बर को ड्युटी पर तैनात पुलिसकर्मी का बिना हेलमेट गाड़ी चलाते वीडियो सामने आया था, जिसके खिलाफ यातायात पुलिस ने जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की थी। एक बार फिर यातायात थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक राहुल मिश्रा भी बिना हेलमेट बाइक चलाते हरिफाटक ब्रिज पर दिखाई दिया। जिसे हरिफाटक ब्रिज चैकिंग पाइंट पर रोक यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने पर 300 रूपये जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। एसपी प्रदीप शर्मा पहले ही संदेश जारी कर चुके है कि पुलिस स्वयं अनुशासन और कानून पालन का उदाहरण बने। कानून के पालन में कोई भी व्यक्ति चाहे पुलिसकर्मी हो अपवाद नहीं होगा। यदि कोई पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाया गया तो उसके खिलाफ भी वहीं दंडात्मक कार्रवाई होगी जो आम नागरिकों पर लागू होती है। एसपी शर्मा का कहना था कि इस कार्यवाही का उद्देश्य यह संदेश देना है कि पुलिस न केवल कानून की रक्षा करती है, बल्कि स्वयं भी कानून का पालन करती है।
चालान बनते देख पुलिस ने खरीदे हेलमेट
हेलमेट का नियम लागू होने के बाद शहर में कुछ दो पहिया वाहन चालकों में जागरूता आई है। लेकिन पुलिस खुद हेलमेट नहीं लगा रही थी। जिसके बाद अधिकारियों ने पहले अपने कुनबे को पालन कराने का निर्णय लेते हुए चालानी कार्रवाई शुरू की। अपने ही विभाग के 2 कर्मचारियों का चालान कटने के बाद पुलिसकर्मियों ने हेलमेट की खरीदी शुरू कर दी है। कई पुलिसकर्मी अब हेलमेट पहने दिखाई दे रहे है। कहा जा रहा है कि कुछ दिनों ने सभी पुलिसकर्मी हेलमेट पहन दो पहिया वाहन चलाते दिखाई देगें।
कानून सबके लिये समान, भरना पड़ा रहा जुर्माना बिना हेलमेट बाइक चला रहा था ट्रेफिक में पदस्थ सैनिक
